हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। इस भारी बारिश के कारण पूरे राज्य में तबाही मची हुई हैं. वही अब कुल्लू-मंडी नेशनल हाईवे पर पंडोह डैम का अस्थाई लिंक बीती रात बारिश के कारण बंद हो गया। मार्ग पर 600 से अधिक वाहन कैंची मोड़ से लेकर जोगनी माता मंदिर तक फंसे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पंडोह, नौ मील के पास 700 कुल्लू जाने वाले वाहन रोके गए हैं। मंडी पुलिस ने कहा है कि सड़क कब तक खुलेगी इसका कोई निश्चित समय नहीं है। (Himachal News)
बजौरा से कमांद होते हुए मंडी के लिए जा सकते हैं वाहन
पुलिस ने कहा है कि 10 बजे तक कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों के लिए बजौरा से कमांद को ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है। पुलिस ने फंसे वाहन चालको से निवेदन किया है कि औट, कैंची मोड़ और जोगनी माता मंदिर तक फंसे वाहन बजौरा से कमांद होते हुए मंडी को निकल जाएं। पुलिस ने यह भी कहा कि मौसम को देखते हुए ही सड़क को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालात ख़राब होने के कारण पुलिस ने फिलहाल सड़क को बंद कर दिया हैं| (Himachal News)