Breaking News
Kullu News

Kullu News : 5 मनचलो ने नाबालिक को बनाया अपनी हवस का शिकार की हैवानियत की हदे पार|

हिमाचल प्रदेश में जो इस समय इतनी भयावक स्थिति से गुज़र रहा हैं. वही कुछ मनचले हैवान बने हुए हैं. मामला जिला कुल्लू के ब्रौ थाना के तहत एक नाबालिक के साथ पांच युवाओं ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिक ने स्वजन के साथ ब्रौ थाना में आकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। (Kullu News)

पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्र है। स्वजन ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि 23 अगस्त को बेटी ने घबराते हुए बताया कि धार गांव युवक यशवंत ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया है। 22 अगस्त को यशवंत ने इसे फोन करके घर से सड़क तक बुलाया जिस पर यह उससे मिलने के लिए बाहर सड़क तक चली गई। जहां पर यशवंत अपने चार दोस्तों के साथ खड़ा था। पीड़िता उन चार युवकों को नहीं जानती है। इसके बाद पांचों सड़क में आगे ले गए जहां पर यशवंत ने कैंपर गाड़ी रखी थी। जिसके बाद आरोपी यशवंत और उसके दोस्तों ने इसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया तथा इसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

इस दौरान यशवंत ने खाने पीने को दिया जिसके बाद नाबालिक को कोई होश नहीं था। इसके बाद यशवंत गाड़ी से बाहर चला गया तथा उसके चारों दोस्तो ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना रात को समय करीब 8:00 से 9:00 बजे के बीच में हुई। इसके बाद आरोपी यशवंत ने इसे कहा कि घर चली जा और इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताना। नाबालिक रात को करीब 10:00 बजे घर आई। इसके बाद नाबालिक ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी और थाना में आकर आरोपी यशवंत और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं| (Kullu News)

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share