हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई आपदा ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा रखी हैं. प्रदेश में जिस कारण काफी नुक्सान हुआ हैं साथ ही लोगों ने अपनी जान भी गवाई। वही, अब जिला कुल्लू के आनी में हुए भूस्खलन के बाद अब आस-पास के 26 मकानों पर खतरा मंडरा रहा हैं। इनकी सूची प्रशासन ने जारी कर अब इन्हें खाली करने के निर्देश जारी कर दिए है। फिर से कोई हादसा पेश न आए इसके लिए प्रशासन ने योजना तैयार की है। इसमें सभी भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए।
शनिवार को लुहरी प्रोजेक्ट से एक विशेषज्ञ की टीम आनी पहुंची है। जो यहां पर जांच करेगी। इसके अलावा एहतिहात के तौर पर आनी में बस अड्डे को भी पुराने बस अड्डे में शिफ्ट कर दिया है और साथ ही नए बस अड्डे को भी असुरक्षित घोषित कर दिया है। अब पुराने बस अड्डे से ही बसों का संचालन हो रहा है। जब तक की वहां पर मलबा नहीं हटाया जाता और विशेषज्ञ जांच कर बस अड्डे में जाने की अनुमति दे देंगे। तब तक सभी लोग पुराने बस अड्डे से ही बस ले| (Kullu News)
22 सेकेंड में 8 मकान भूस्खलन के कारण ढह गए थे
गुरूवार सुबह सवा नौ बजे आनी के नए बस अड्डे के करीब 22 सेकेंड में 8 मकान भूस्खलन के चलते ढह गए थे। देखते ही देखते एक के बाद एक मकान ढहते गए। इन भवनों को देखकर नहीं लगता था कि यह भवन भी ढह सकते थे। इसका मंजर देख अब आस पास के लोग भी डर के साय में हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर यहां पर सभी भवनों को खाली करवा दिया गया था। जिस कारण कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आ सका और यहाँ पर रह रहे सभी लोग सुरक्षित रहे. शुक्रवार को यहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से बातचीत की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इनको भेजे नोटिस
फकीर चंद , महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुख राम, स्वरूप चंद, मदन लाल, चमन लाल, नारायन सिंह, देवेंद्र कुमार, शंकर सिंह, भुवनेश्वरी, राजेंद्र सिंह, श्याम लाल, प्रीतम, निहाल चंद, छविंद्र , मालू राम, ताबे राम, रोशन लाल, श्यामा देवी, प्रताप सिंह, रीना शर्मा, वोवी, अमर चंद, हंस राज, अमर नाथ की सूची प्रशासन ने जारी की है। इन सभी को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया हैं और घर खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। (Kullu News)
इनका कहना है
आनी में हुए हादसे के बाद अब 26 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञों की टीम जांच करेगी इसके बाद ही यहां से मलबा हटाया जाएगा और भवनों का बचाने के लिए योजना तैयार की जाएगी। – नरेश वर्मा एसडीएम आनी।
हालांकि, अभी तो प्रशासन द्वारा लोगों के बचाव के लिए घर खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ताकि पिछली बार की तरह इस बार भी सब लोग सुरक्षित रहे| (Kullu News)