हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है..ऐसे में टिकट के दावेदारों की लिस्ट लंबी होती जा रही है और वो खुद शक्ति प्रदर्शन के जरिए अब ताकत का एहसास कराने में जुट गए हैं..यमुनानगर में 4 मई को लेदी गांव में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा शिरकत करेंगी.कार्यकर्ता सम्मेलन का जिम्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस नेता अकरम खान के हाथ में है..चौधरी अकरम खान कांग्रेस पार्षद देवेंद्र सिंह के घर पर पत्रकारों से रूबरू हुए और आज के राजनीतिक के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी..उन्होने बृजभूषण के उन आरोपों को खारिज किया है जिसमे दीपेंद्र हुड्डा के कहने पर पहलवानों के धरने देने की बात कही थी..चौधरी अकरम खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी निशाने पर लिया और कहा कि वो चुनाव के वक्त कुछ कहते थे और फिर पूरा सरकारी बंगला भी ले लि
चौधरी अकरम खान ने कांग्रेस में जारी गुटबाजी को सिरे से नकारा उन्होने कहा कि कांग्रेस के हाथ जुड़े हैं तभी तो कांग्रेस की 31 सीट आई है…उन्होने बीजेपी के दावों की पोल खोली और कहा कि बीजेपी तो 75 प्लस का नारा देती थी लेकिन सच्चाई तो कुछ और है
पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने बीजेपी के विकास के दावों को खोखला बताया..अकरम खान ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन उनके खुद का विकास हुआ है..प्रदेश के शिक्षा मंत्री इसी हलके से हैं आप स्कूलों के हालात देख लीजिए, सड़कों टूटी हैं और माइनिंग खुलेआम हो रही है