सरकाघाट। लोकल पीटीए पर बिना किसी सृजित पद पर पिछले 24 सालों से प्रदेश के महाविद्यालयों में मामूली वेतन पर कार्य कर रहे प्रयोगशाला परिचरों के 24 सदस्यों मैं आपदा पीड़ितो का दुख दर्द समझ कर मुख्यमंत्री के आह्वान पर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 51 हजार रुपए एकत्रित कर मुख्यमंत्री को सौंपे यूनियन के प्रधान बेसरिया राम उप प्रधान रमेश भटी, सचिव राज कुमार, सदस्य रेखा देवी तथा 20 अन्य सदस्यों ने विपरित वित्तीय परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष में 51000/- की राशि शिमला में जाकर दान की है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पीटीए पर नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर प्रयोगशाला परिचरों तथा अन्य स्टॉक के लिए भी कोई नीति बनाई जाए, ताकि इनको भी नियमित सरकारी सेवा में लिया जा सके।
