Tuesday , September 17 2024

लाहुल स्पीति के विधायक ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम से की मुलाकात

मनाली। रविवार को लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात कर लाहुल स्पीति से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस दौरान उनके साथ जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक डा. जनक राज भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। रविवार सुबह हुई राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने राज्यपाल को थांका पेंटिंग भी भेंट की। वहीं लाहुल स्पीति की परंपरा के अनुसार उनका मान सम्मान किया।

इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को लाहुल स्पीति आने का न्यौता भी दिया। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि जनजातीय क्षेत्रों में नौतोड़ भूमि को जल्द बहाल किया जाए, ताकि इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को उनका हक दिया जा सके। विधायक रवि ठाकुर ने राज्यपाल को जहां लाहुल स्पीति की भुगोलिक परिस्थितियों से अवगत करवाया, वहीं उन्होंने जनजातीय क्षेत्र को दिए जाने वाले बजट में भी बढ़ोतरी करने की मांग की। तिब्बत सीमा के साथ लगने वाले लाहुल स्पीति में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उचित कदम उठाया जाना चाहिए। महामहिम राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा की गई मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही लाहुल स्पीति का दौरा करेंगे।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *