पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को जिमींदार से खुद की एक महीनां पहले की मज़दूरी का 600 रुपया मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल, महिला जिमीदार से अपने एक महीने पहले की 600 रुपया मज़दूरी मांग रही थी, जिस कारण जिमीदार ने गुस्से में आकर महिला पर हमला कर लिया। जिस वक़्त मज़दूर महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी उसी दौरान गांव के जिमींदार नें तेज़धार हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया। जिसके बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले के जांच अधिकारी ऐ.एस.आई. जसमेल सिंह ने कहा कि महिला की एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद मामले की जान आगे बढ़ाई जाएगी।
