अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रहा है यह मासूम भरत है जो सातवीं कक्षा का छात्र है जिसे उसके मकान मालिक ने लात घूँसों और लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा की बच्चे के सिर पर डंडा लगने से बच्चे का सिर बुरी तरह फट गया। दरअसल बच्चा अपने परिवार के साथ अजरौंदा गांव में रहता है । पीड़ित बच्चे का आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ घर की छत पर कंचे खेल रहा था उसके साथ मकान मालिक विक्रम के बच्चे भी थे । इसी बीच मकान मालिक विक्रम वहाँ आ गया जिसने अपने बच्चे को कुछ नहीं कहा और वो उसे मारने लगा और बाकी बच्चे डरकर भाग गए लेकिन उसने उसे बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटा जिससे उसका सर फट गया । बच्चे के घायल होने की खबर मिलने के बाद उसकी मां जो कि काम करने बाहर गई थी घर पहुंची और अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया । बच्चे के सर में कई टांके आए हैं और इसी वजह से आज होने वाले एग्जाम में वह शामिल नहीं हो पाया।।
