Breaking News
Himachal News

नूरपुर में भूस्खलन व पहाड़ी धंसने से मकानों व जमीन में आई दरारें|

नूरपूर, (संजीव महाजन) नूरपूर विधानसभा में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते पंचायत मिझग्रा, लदौडी़ व पुदर में लैंड स्लाइड व भूस्खलन कई घरों को नुक्सान हुआ है इस प्रभावित क्षेत्रों में नूरपूर के पूर्व कांग्रेस विधायक अजय महाजन ने दौरा किया तथा पीड़ित परिवारों का हाल जाना और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया । नूरपूर में इसके इलावा भी कई पंचायतों बारिश की वजह से हुआ है। (Himachal News)

कांग्रेस पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि मैंने अभी दूसरी पंचायत दौरा किया है तीसरी पंचायत में मैंने अभी जाना इससे पहले मैं मिझग्रा पंचायत में गया था अब लदोडी पंचायत में आया हूं वहां भी 12 परिवार प्रभावित हुए हैं पंचायत लदोडी में भी 12 प्रभावित हुए हैं जिसमें छ: परिवारों के घर तो रहने के काबिल नहीं हैं बाकी घरो को भी काफी नुक्सान पहुंचा है कल मुख्यमंत्री आए थे तो मैंने उन्हें बताया कि हमारे यहां तीन पंचायतों में पहाड़ी खिसकने से लोगों के घरों को कफी नुक्सान पहुंचा है उन्होंने बताया एसडीएम को बुला कर आदेश दिया है कि इन सब प्रभावितों का जो भी नुक्सान हुआ है उन्हें जमीन या जो रिलीफ बनता उन्हें दिया जाए । उन्होंने कहा कि वह इस मुसीबत की घड़ी में इन लोगों के साथ खड़े हैं साथ ही मैं सब प्रभावित लोगों को आश्वस्त करता हू कि हम इस मुश्किल समय इनके साथ खड़े है। (Himachal News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर शतायु मतदाता किए सम्मानित

चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को बचत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share