कसौली के सुबाथू के साथ लगते गांव नयानगर में पहाड़ी से रिहायशी मकानों के ऊपर बड़े बड़े पत्थर आ गिरे जिस वजह से मकानों एक स्कूटी को नुक्सान पहुंचा है एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। घटना सुबह साढ़े सात बजे के करीब की है जहा जिसमें गांव नयानगर में पहाड़ी से रिहायशी मकानों के ऊपर बड़े बड़े पत्थर आ गिरे जिसमे महेश थापा के परिवार वालो ने भाग कर अपनी जान बचाई मगर उनके भाई का बेटा जख्मी हो गया व उनके मकान को भारी नुकसान हुआ । इसकी सुचना तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को दी गई। जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए वँहा पर आर्मी के जवानों , गांव, पंचायत व लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर पीड़ित परिवार की सहायता की ।महेश थापा के परिवारकी सदस्य ने बताया कीआज सुबह करीब सुबह साढ़े सात बजे पहाड़ी से उनके मकान पर बड़े बड़े पत्थर गिरे जिस वजहा से उनके मकान को नुक्सान पहुंचा हे वही उनके भाई को चोट आई है
