फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट परिसर के लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में युवा वकीलों की भीड़ देखने को मिली जहां एडवोकेट ऐल एन पराशर ने समस्त आमंत्रित लोगों ने पुनः 16वीं बार युवा वकीलों को मुफ्त में कानूनी किताबें दीं, जिसमें मैरिज एंड डायवोर्स एक्ट के साथ-साथ 26 एक्ट भी शामिल है इसके अलावा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी आईटी एक्ट 2000 नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की किताब के साथ-साथ लेटेस्ट क्रिमिनल मेजर एक्ट जिसमें आईपीसी एवं सीआरपीसी की एक्ट के साथ-साथ एविडेंस एक्ट के हिंदी और इंग्लिश वर्जन शामिल है। आप सभी को भली-भांति ज्ञात होगा एडवोकेट एल एन पराशर समय-समय पर बार एसोसिएशन के चतुर्थ कर्मचारियों की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी करवाने का कार्य हो या उनकी आर्थिक रूप से सहायता करने हेतु राशन वितरण का आयोजन हो, फरीदाबाद का कवच कैसे जाने वाली अरावली पर्वत की रक्षा की लड़ाई हो ,फरीदाबाद नहरपार बिल्डरों द्वारा जनता के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का कार्य हो करते रहते है। इस अवसर पर उनके साथ उनके जूनियर एडवोकेट्स एवं उनके भतीजे और युवा वकील भारी संख्या में मौजूद रहे। एडवोकेट पाराशर ने बताया कि उन्होंने जितनी बार भी किताबें बांटी है 1 सेट किताब बार एसोसिएशन की लाइब्रेरी में भी रखवाई गई हैं, जिन्हें पाकर युवा वकील काफी खुश नजर आए।
