
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी पदों के लिए प्रस्तावित परीक्षा दिनांक 22/23 अप्रैल 2023 को मुसलमानों के पवित्र त्यौहार ईद-उल-फितर होने की वजह से परीक्षा को स्थगित करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसमें परीक्षा को 22/23 अप्रैल की बजाय किसी अन्य तिथियों में करवाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि वीरवार को मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमण्डल बीते कल दिल्ली में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला को मिला था और इस मुद्दे को हल करवाने की गुहार की थी। उनका कहना था कि ईद-उल-फितर त्यौहार के कारण कोई भी मुस्लिम युवा परीक्षा देने नहीं जा पाएगा जिस कारण से मुस्लिम युवाओं टीजीटी के पद पर चयनित होने का अवसर चूक जाएगा।