वर्ष 2023-24 के लिए इंटरनेशनल लायंस क्लब जिला 321-एफ के नवनियुक्त जिला गवर्नर लायन गुरचरण सिंह कालरा, लायन रविंदर सगर वीडीजी। 1 और अमृत पाल सिंह जंडू वीडीजी। 2 ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए जोन अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट पदाधिकारियों की सूची जारी की.

नवनियुक्त जिला कैबिनेट सचिव लायन डॉ. वीनस जिंदल (सीए) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रीजन-14 को तीन जोन में बांटा गया है, जिसमें लायन बलदेव नारंग लायंस क्लब चंडीगढ़ ग्रेटर को रीजन चेयरपर्सन लायन हरिंदर पाल सिंह हैरी को बनाया गया है जोन चेयरमैन लायंस क्लब मोहाली एस ए एस नगर, लायन हरजिंदर गुलयानी जोन चेयरमैन लायंस क्लब जीरकपुर ग्रेटर और लायन तिलक राज जोन चेयरमैन लायंस क्लब मोहाली सुप्रीम खरड़ को नियुक्त किया गया है।
जिला 321-एफ लायंस क्लब के प्रबंधक संजीव सूद ने बताया कि इन सभी नेताओं की दो दिवसीय स्कूली शिक्षा कुफरी में कराई जा रही है, जिससे ये अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकेंगे.
मोहाली जोन के चेयरमैन लायन हरिंदर पाल सिंह हैरी पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब मोहाली एस ए एस नगर ने जिला गवर्नर, वीडीजी 1, वीडीजी 2, डीसीएस। तथा जिला प्रबंधक को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और परिश्रम से निभाएंगे और तन, मन, धन से समाज की सेवा करेंगे।
जोन अध्यक्ष हरिंदर हैरी ने बताया कि वे जल्द ही अपने अधीन क्लबों के साथ बैठक कर सामाजिक कार्यों की रूपरेखा तैयार करेंगे, ताकि समयबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा सके.