Breaking News
Hisar News

लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा ने मूक बधिर कल्याण केंद्र में अध्यापकों को किया सम्मानित

हिसार, 8 सितंबर। लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा ने मूकबधिर कल्याण केंद्र में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रांत पाल लायन अशोक मनचंदा एवं उप प्रांत पाल लायन विशाल वडेरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। लायंस क्लब हिसार ए फिरोजा ने मूक बधिर कल्याण केंद्र के सभी अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लायन लेडी नीलम सरदाना ने मूकबधिर कल्याण केंद्र के छात्रों को पाठ्यक्रम की पुस्तक भी भेंट की। क्लब के प्रधान लायन मनीष देव ने भी कुछ पुस्तकें केंद्र को भेंटस्वरूप दी।

उन्होंने कहा कि गुरु जीवन में सही राह पर चलना सिखाता है। उनके मार्गदर्शन में व्यक्ति कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता खोज लेता है और जीवन में धैर्य से हर परीक्षा को पास कर लेता है। इसलिए जीवन में गुरु का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में केंद्र के छात्रों ने एक अति सुंदर नृत्य प्रस्तुति भी दी दी, जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान लायंस क्लब के सदस्यों में लायन राजेश बहार, लायन पवन सरदाना, लायन मनीष देव, लायन रविंद्र सचदेवा, लायन दुनी चंद गोयल, लायन मुकेश बजाज, लायन डॉक्टर मनीष जुनेजा, लायन अश्विनी नारंग, लायन एचआर नारंग, लायन महेश चौधरी, लायन सुरेंद्र बजाज तथा अन्य उपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share