प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि ढांड के चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी प्यारा सिंह की शिकायत अनुसार उसका भतीजा सतीश शराब की ठेकेदार है और साथ में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। वर्ष 2019 में गांव ढांड में एक शादी समारोह में जाजनपुर निवासी जितेंद्र उर्फ गोगी का झगडा ढांड निवासी राहुल के साथ हुआ था। इसमें राहुल व बलजीत उर्फ काला, रणजीत ने जितेंद्र उर्फ गोगी का अपहरण कर लिया।
जितेंद्र उसके भतीजे सतीश का प्रॉपर्टी के कार्य में पार्टनर था। उसका भतीजा सतीश इस वजह से उस केस की पैरवी कर रहा था। रणजीत व राहुल ने सतीश को कहा था कि उसने केस की पैरवी नहीं करनी। फिर सतीश ने कहा था कि जितेंद्र उसका पार्टनर है, तो वह उसका साथ देगा। रणजीत व राहुल ने सतीश को केस की पैरवी करने से रोकने के लिए सतीश पर वर्ष 2019 की जुलाई में भी हमला किया, लेकिन तब सतीश गाड़ी में नहीं था। गाड़ी में ढांड निवासी राहुल व संदीप थे। रणजीत ने संदीप की बेरहमी से हत्या की थी और राहुल मौका पाकर मौका से भाग गया था। जिस बारे कुरुक्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज हुआ था।
प्यारा सिंह की शिकायत अनुसार गांव के संदीप के कत्ल के केस में 18 अप्रैल 2023 को राहुल कुरुक्षेत्र कोर्ट में गवाही थी। उस दिन राहुल के साथ उसका भतीजा सीता राम उर्फ सतीश भी कुरुक्षेत्र गया था। सतीश ने उसी दिन उसको बताया था कि जब सतीश राहुल के साथ गवाही दिलवाने के लिए जा रहा था तो राहुल पुत्र रामजी लाल, रणजीत उर्फ मडकु व प्रवीन ने मुझे कहा कि तूने एक को तो हमारे से मरवा दिया है तुझे भी मारेगें। इस घटना की वीडियो सतीश ने मुझे दिखाई थी।
.: सतीश ने यह भी बताया था कि जब मैं राहुल की गवाही दिलवाकर वापस आ रहा था तो मेरे व राहुल के सामने रणजीत उर्फ मडकु, राहुल पुत्र रामजी लाल व प्रवीन पुत्र राजपाल उपरोक्त ने अमरजीत पुत्र चांदी राम को कहा था कि आज सतीश ने राहुल की गवाही तो करवा दी है, लेकिन 18 मई को जो गवाही संदीप के पिता सुरेंद्र की होनी है उससे पहले सीता राम उर्फ सतीश को जान से मारना है जिसकी प्लानिंग हम आपको बाद में बताएंगे। प्यारा सिंह ने बताया कि बुधवार 3 मई रात को 9 बजकर 50 मिनट मैं अपने भाई से मिलकर वापस अपने घर जा रहा था।
जब मैं गली के मोड़ के पास पहुंचा तो मैने देखा कि मेरा भतीजा सीता राम उर्फ सतीश अपनी स्कोर्पियो गाडी में ड्राइवर सीट पर बैठा था और मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसी समय युवक कपिल भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पिहोवा रोड की तरफ से एक आल्टो कार में मंदीप निवासी ढांड अपने हाथ में लोहे का हथौड़ा व अनमोल उर्फ सत्री व अन्य एक हथियार लेकर दौड़ते हुए मेरे भतीजे की गाड़ी के पास आए। इसी दौरान गली में से बलजीत, अजय राठौर व एक अन्य युवक बाइक पर हथियार लेकर पहुंचे। इसके बाद मंदीप ने हथौड़े को स्कॉर्पियों गाड़ी के ड्राइवर साइड खिड़की के शीशे पर मारा। बलजीत उर्फ काला ने डंडा गाड़ी के सामने वाले शीशे पर मारा। अनमोल ने अपनी जेब से एक लिफाफा पॉलीथिन निकाला और उसमे से लाल मिर्च पाउडर हाथ मे लेकर मेरे भतीजे सीता राम उर्फ सतीश की आंखों में मारी।
इसके बाद हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सतीश अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो उस पर हथौड़े व अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सतीश गली जमीन पर गिर गया। इसी दौरान सतीश की गाड़ी से एक पिस्टल व एक लिफाफा वजनदार निकाला। पिस्टल से तीन फायर किए और फरार हो गए। बाद में वे अपने भतीजे को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत अनुसार आरोपी गाडी से 1 लाख 30 हजार रुपये नकदी व लाईसेंसी पिस्टल भी ले गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था।
डीएसपी ने बताया कि उक्त मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मंदीप उपनाम मंदु,अनमोल उर्फ शनि,बलजीत उर्फ काला तीनो निवासी ढांड को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीम को वारदात में प्रयुक्त गाडी का नंबर एचआर 08 इ 7615 को पता लगा था। जो पुलिस टीम इस पर लगातार काम कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा रविवार को ढ़ाड़ बाईपास चौक कैथल के पास से उक्त गाडी को काबु करके गाडी में सवार तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा पुख्ता पहचान कर ली गई है, जिन्हे जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किये जाएगे, जहां से सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
ReplyReply allForward |