गांव वालों की मांग है की हमारे गांव में लंबे समय से शराब का ठेका मुक्तसर फिरोजपुर रोड पर स्थित है, जो सरकारी स्कूल के बिल्कुल नजदीक गांव बूढ़ा गुर्जर में है. इस ठेके को बंद करने के लिए गांव वासी और भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर जूनियन के किसानों ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया और इस ठेके को बंद करने के लिए जोरदार नारेबाजी की गई.ग्रामवासियों की मांग है कि यह ठेका बूढ़ागूजर गांव के बस अड्डे पर खोला गया है और हमारे गांव वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस ठेके के सामने शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस ठेके की वजह से महिला यात्रियों को बैठने में परेशानी होती है बस अड्डे पर शराब के सेवन की वजह से कुछ लोग अपशब्द बोलते हैं जिससे महिला यात्रियों को बस स्टॉप पर रुकना मुश्किल हो जाता है शाम को गुरु गुरबानी का पाठ करते हैं और दूसरी ओर शराब का सेवन करते हैं किसान आगू और ग्राम वासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस ठेके को बंद कर ठेके को स्कूल व बस स्टैंड, गुरु घर से हटाया जाए.अगर सरकार व प्रशासन ने हमारी मांग नहीं मानी तो संघर्ष किया जाएगा. शासन के निर्देशानुसार स्कूल के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए।
