Breaking News

सोसाइटी द्वारा गेट बंद करने पर स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने किया हंगामा, काऊंसिल व गेट बंद करने वाले लोगों खिलाफ की नारेबाजी….

जीरकपुर/ संदीप सिंह बावा/ बढ़ते कदम

जीरकपुर । ढकोली क्षेत्र में पड़ती डीएस एस्टेट सोसाइटी का एक साइड का गेट बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने हंगामा किया और नगर काऊंसिल व जिन लोगों ने गेट बंद किया उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारी दीपक ककड़, दिनेश मित्तल, योगराज सहोता, राजिंदर गोयल
ने बताया कि हम लोग डीएस एस्टेट के बाहर बनी मार्किट में अपनी अपनी दुकाने चलाते है और हमने प्रगति मार्किट वेलफेवयर एसोसिएशन नामक एक संस्था बनाकर वेलफेवयर के काम भी करते है। उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले लंबे समय से ढकोली क्षेत्र में रहते है और यहां दुकान चलाते है। पिछले तीन साल से सोसाइटी के लोगों ने यह गेट बंद किया हुआ है। जबकि यह आम रास्ता है, लेकिन सोसाइटी के कुछ लोगों ने अपने निजी फैसले से यह रास्ता बंद कर दिया है। जिस कारण लोगों काफी दूर से घूमकर आना पड़ता है। लोगों ने बताया कि डीएस एस्टेट के से आगे भी कई सोसाइटीयां है, जो लोग पहले यही रास्ता इस्तेमाल करते थे जो जो करीब 800 मीटर का है।

जब से यह रास्ता बंद है तब से लोगों कौन तीन से चार किलोमीटर ऊपर से घूमकर आना पड़ता है और जाम में फसना पड़ता है। जिस कारण लोग परेशान है, लेकिन कुछ लोगो के निजी फैसले के कारण बाकी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि सोसाइटी के गेट के साथ छोटा गेट था जहां से स्कूल के बच्चे निकलते थे। लेकिन सोसाइटी वालों ने वह छोटा गेट भी वेल्डिंग कर पक्का बंद कर दिया है और बच्चों को तीन से चार किलोमीटर ऊपर से घूमकर जाने के लिए कहा जाता है। लोगों ने बताया कि वह इसके लिए कई बार अपने पार्षद को भी बोल चुके हैं। मौके पर मौजूद पार्षद ने कहा कि वह भी यह मुद्दा काऊंसिल में पहुंचा चुके है लेकिन अब फिर सोमवार को वह लोगों को साथ लेकर काऊंसिल जाएंगे। वहीं दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानदारी को हलका फुल्का असर पड़ा है लेकिन उस से ज्यादा समस्या लोगों को आने जाने में हैं इस लिए यह रास्ता खोला जाना चाहिए। ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा की शहर में हो रही वरदातों के चलते और सड़क हादसों के कारण यह रास्ता बंद किया गया है। क्योंकि यह हमारी सोसाइटी का रास्ता है न कि आम रास्ता है।

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share