कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है. इसे लेकर लोकसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आपको बता दें, 4 अगस्त (शुक्रवार) को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने मामले में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद राहुल गांधी के संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया था. साल 2019 में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से चुनाव जीता था
वहीं, मोदी सरनेम मानहानि केस में मार्च 2023 को निचले अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी मगर 134 दिन बाद इसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. इधर, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का यह फैसला स्वागत योग्य कदम है. यह देश के लोगों के साथ वायनाड के लोगों के लिए बेहद राहत वाली खबर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में जितना भी समय बचा है इसका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करने की आवश्यकता है