Breaking News

लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना

(सुमित ओबेरॉय)- यमुनानगर पहुंचे अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी पर शायराना अंदाज में कटाक्ष करते हुए सांसद लाल कटारिया ने कहा कि हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती। सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी से बड़ा झूठा मैंने आज तक अपनी राजनीति में नहीं देखा। राहुल गांधी की यही नीति है की आरोप लगाओ और भागो। रतनलाल कटारिया ने कहा कि संसद एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर राहुल गांधी अपनी बात रख सकते हैं लेकिन वह वहां पर नहीं बोलते और ना ही अपनी बात प्रकट करते हैं। लेकिन इसके विपरीत यात्रा में या अपने किसी कार्यक्रम में हमारे नेतृत्व पर घटिया किस्म की राजनीति करते हैं और बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जरा भी अक्ल नहीं है। सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि जितना कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री के खिलाफ जहर उगलती है उससे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंदन बनकर उभरकर नजर आते हैं।

वही हाल ही में राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत की छवि खराब करने पर सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बचकानी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वह ना केवल हिंदुस्तान में बल्कि विदेशों में जाकर भी हमारे देश भारत का नाम बदनाम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ जो बातें कही हैं उसे देश बिल्कुल भी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी बौखला चुकी है। 2014 से कांग्रेस की लगातार जो हार हो रही है उससे कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरीके से फेल हो चुका है और बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

About ANV News

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share