Friday , March 29 2024
Breaking News

चैत्र नवरात्रो के नौवे दिन सोलन के शूलिनी मंदिर में लगी भगतो की लम्बी कतारे 

मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की की जा रही पूजा अर्चना  सुबह से ही शूलिनी मंदिर में भगत कर रहे भजन कीर्तन वही कंजकों को भी लगाया जा रहा भोग चैत्र नवरात्रो के नौवे दिन आज मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना सुबह से ही शूलिनी मंदिरों में की जा रही है। सोलन स्थित माता शूलिनी  मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार मां के दर्शनों के लिये लग गई। भक्तों ने मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा अर्चना कर मां से सभी की खुशहाली की कामना मांगी । इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री सत्कर्म करने वालों की  सच्चे मन से मांगी गई मुरादो को अवष्य पूर्ण करती है।
 भक्तों ने बताया कि उन्होंने नवमी के अवसर मां की विधिवत पूजा अर्चना की है । उन्होंने बताया कि माता शूलिनी की उनपर अपार कृपा है। माता शूलिनी सभी की मनोकामना को पूर्ण करने वाली है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है

About admin

Check Also

पेपर मिल उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के हरीपुर पेपर मील उद्योग में एक कामगार की कटिंग मशीन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *