मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की की जा रही पूजा अर्चना सुबह से ही शूलिनी मंदिर में भगत कर रहे भजन कीर्तन वही कंजकों को भी लगाया जा रहा भोग चैत्र नवरात्रो के नौवे दिन आज मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना सुबह से ही शूलिनी मंदिरों में की जा रही है। सोलन स्थित माता शूलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार मां के दर्शनों के लिये लग गई। भक्तों ने मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा अर्चना कर मां से सभी की खुशहाली की कामना मांगी । इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है। मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री सत्कर्म करने वालों की सच्चे मन से मांगी गई मुरादो को अवष्य पूर्ण करती है।
भक्तों ने बताया कि उन्होंने नवमी के अवसर मां की विधिवत पूजा अर्चना की है । उन्होंने बताया कि माता शूलिनी की उनपर अपार कृपा है। माता शूलिनी सभी की मनोकामना को पूर्ण करने वाली है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है
