प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट… इस मामले पर मृतक युवती के परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला…. पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है….. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजावाया गया….बता दें कि रामपुर के थाना पटवाई के कलरख गांव निवासी धर्मवीर और सीमा का आपस में प्रेम प्रसंग था, इसके चलते दोनों एक दूसरे से चोरी छुपे मिलते थे…. धर्मवीर की शादी हो गई थी, जिसके बाद भी धर्मवीर सीमा से मिलता था… दोनों का किसी बात पर विवाद हुआ जिसके चलते धर्मवीर ने सीमा की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया… वहीं जब सीमा घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने सीमा की गुमशुदगी थाना पटवाई में लिखवाई और परिजनों ने धर्मवीर पर अपना शक जताया,… जिस पर पुलिस ने उसको कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो धर्मवीर टूट गया और उसने पूरी घटना का इकबाल जुर्म कर लिया