सरकाघाट। धर्मपुर उपमंडल की डरवाड़ ग्राम पंचायत के गांव में पिछले दो महीने से रसोई गैस की सप्लाई नहीं आ रही है।जिससे उपभोक्ताओं को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है।सरकाघाट कार्यालय में फ़ोन करने पर ये उत्तर मिलता है कि गैस सप्लाई जल्दी भेज दी जाएगी लेक़िन अब तो जनता बहुत ज्यादा परेशानी में है और ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से भी गैस सप्लाई जल्द करवाने की मांग उठाई है।पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह पँचायत प्रधान रणजीत सिंह उप प्रधान नरेंद्र कुमार वार्ड सदस्य यशवन्त सिंह किसान सभा के मेहर सिंह,रामस्वरूप, अशोक कुमार, बालकृष्ण, सुरेंद्र पाल, रणबीर शास्त्री, रणवीर रागड़ा,मान सिंह, मोहनलाल, बीरबल सिंह, प्रेम सिंह, चंदा सिंह, राजकुमार, प्रेम सिंह, सागर चन्द, धर्मचंद, भाग सिंह, अंनत राम, कमलकिशोर,राजेश कुमार महिला मंडल, युवक मण्डल और मनरेगा मज़दूर यूनियन डरवाड़ कमेटी ने रसोई गैस की आपूर्ति जल्द करने की मांग की है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले माह वर्षा के कारण सड़कें बन्द थी लेकिन इस महीने के भी तीन सप्ताह बीत चुके हैं और लोगों को गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं जिससे समस्या पैदा हो गई है।
