Sunday , September 8 2024
Breaking News

80 दिन बाद मनाली पहुंची लग्जरी बस, होटल एसोसिएशन ने किया स्वागत

मनाली। 80 दिन के बाद पर्यटन नगरी मनाली में लग्जरी बस पहुंच गई है। मनाली पहुंचने पर होटल एसोसिएशन मनाली ने लग्जरी बस सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ व प्रशासन का स्वागत किया। प्राकृतिक आपदा से बिगड़े पर्यटन नगरी मनाली के हालात अब सुधरने लगे हैं। एनएचएआइ ने ढाई महीने बाद सड़क की हालत लगभग सुधार ली है। लग्जरी बस के मनाली पहुंचते ही पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि अभी तक कुछ हद तक ही कुल्लू मनाली हाइवे की हालत सुधरी है लेकिन जल्द ही सड़क के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जगी है। वाहन चालकों को भी अब राहत मिलने लगी है। नौ व दस जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से मनाली कुल्लू के बीच 12 जगह सड़क टूट गई थी तथा 3200 मीटर सड़क का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था।

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 82 दिन बाद लग्जरी बस मनाली पहुंची है। उन्होंने कहा कि मनाली में पर्यटकों स्वागत का स्वागत है। घाटी में हालात सामान्य हो गए हैं और सड़कों की हालत भी सुधर गई है। पर्यटक निश्नकोच मनाली आ सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसड़ीएम मनाली रमण शर्मा, डिटीडीओ सुनयना शर्मा, डीएसपी मनाली केडी शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव रोहित वत्स धामी, वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर, नप पार्षद नवीन तनवर, शहरी अध्यक्ष तारु नेगी सहित पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *