मनाली। प्राकृतिक आपदा से बिगड़े पर्यटन नगरी मनाली के हालात अब सुधरने लगे हैं। एनएचएआइ (NHAI) ने ढाई महीने बाद सड़क की हालत लगभग सुधार ली है। आज वीरवार को लग्जरी बस का ट्रायल है। लग्जरी बस के मनाली पहुंचते ही पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। हालांकि अभी तक कुछ हद तक ही कुल्लू मनाली हाइवे की हालत सुधरी है लेकिन जल्द ही सड़क के पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद जगी है। वाहन चालकों को भी अब राहत मिलने लगी है। नौ व दस जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ से मनाली-कुल्लू के बीच 12 जगह सड़क टूट गई थी तथा 3200 मीटर सड़क का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था।
शुरुआती दिनों में एनएचएआइ का कार्य धीमी गति से चला। एनएचएआइ के कार्य से नाराज मनाली के लोगों ने श्रमदान किया ओर वोल्वो बस स्टैंड के पास लगभग 300 मीटर क्रेटवाल भी बनाई। प्रदेश सरकार व कुल्लू प्रशासन के सख्त रवैये के बाद सितंबर महीने में एनएचएआइ ने कार्य को लेकर गम्भीरता दिखाई और दिनरात काम कर सड़क की कुछ हद तक हालत सुधार ली। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि वीरवार को लग्जरी बस का ट्रायल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के स्वागत के लिए मनाली तैयार है। घाटी में हालात सामान्य हो गए हैं और सड़कों की हालत भी सुधर गई है। पर्यटक निश्नकोच मनाली आ सकते हैं।