Breaking News

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह सेवा पंथी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा संभाल रहे हैं ।और इसमें सीनियर अधिकारियों को जोड़ा गया है ताकि सारा सिस्टम सही रहे ।जो एसजीपीसी के पहले कर्मचारी यहां पर काम कर रहे हैं उन सभी को रखा गया है किसी को भी निकाला नहीं गया ।जो सुविधाएं उन्हें एसजीपीसी दे रही थी वही सुविधाएं अब भी दी जा रही हैं ।उन्होंने कहा कि 15 महीने के लिए हमारी एडहॉक कमेटी बनी है और हमारा प्रयास है कि हम गुरुद्वारों की बेहतर सेवा कर सके।

महंत कर्मजीत सिंह सेवा पंथी हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक एडहॉक  कमेटी के प्रधान 

अमृतपाल सिंह द्वारा.अजनाला में पुलिस थाने में पालकी साहिब ले जाने के मामले में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक ad-hoc कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह ने कहा कि मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है ।श्री गुरु ग्रंथ साहिब या तो दरबार साहिब या नगर कीर्तन में या गुरु घर में अब वो  थाने में क्यों लेकर गए क्या वहां नगर कीर्तन था या कोई समागम था ।इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि जो मर्यादा के मुताबिक करेगा वह अच्छा है और जो मर्यादा के बाहर जाएगा वह ठीक नहीं है।

वहीं हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक  के जो पुराने सदस्य थे उन्हें इस कमेटी में नहीं लिया गया और वो लोग विरोध कर रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए महंत कर्मजीत सिंह ने कहा हम सबको साथ लेकर चलेंगे ।  दीदार सिंह नलवी,भी हमारे साथ आ गए हैं बलजीत सिंह दादूवाल भी हमारे साथ आ गए हैं। सरदार जगदीश सिंह झींडा 

 भी दो बार तो आ गए हैं और धीरे-धीरे हमारे साथ ही आ जाएंगे। किसी का कोई विरोध नहीं है वहीं उन्होंने बादल परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि विरोध केवल वो  लोग कर रहे हैं जिनके हाथ से गुरुद्वारों की गुल्लकें 

जा रही हैं।

ReplyReply allForward
ReplyReply allForward

About sash

Check Also

फरीदाबाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करती हुई

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है जहां पर आज पुलिस टीम द्वारा फुट …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share