Breaking News

झज्जर में महापंचायत का आयोजन,महिला उत्पीड़न के मामलों पर होगा विचार विमर्श

आने वाली 10 फरवरी, शुक्रवार को जवाहरा बाग स्टेडियम झज्जर में प्रातः 10:00 बहुत बड़े सम्मेलन, महापंचायत का आयोजन होने जा रहा जिसमें सरकार के राजनेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महिला उत्पीड़न के मामलों पर समाज द्वारा विचार विमर्श किया जाएगा विशेषकर धनखड़ खाप की बिटिया महिला खिलाड़ी के गंभीर मामले पर अब तक सरकार द्वारा की गई रूखी कार्रवाई और भविष्य में, प्रत्युत्तर में समाज क्या कार्रवाई करें, क्या ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में किसी महिलाओं के साथ ऐसा रुखा घिनौना उत्पीड़न व्यवहार ना किया जा सके। इस महापंचायत में उत्तरी भारत की खापे, विभिन्न किसान संगठन, 36 बिरादरी भाईचारे की विभिन्न सामाजिक संगठन, विभिन्न धर्मों के सामाजिक संगठन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इत्यादि संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे और भविष्य की कार्रवाई पर ठोस निर्णय लिया जाएगा और जब तक महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न को जड़ से समाप्त नहीं किया जाएगा और हमारी बिटिया को न्याय नहीं दिलाया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रखने की रूपरेखा भी बनाई जा सकती है और सरकार के खिलाफ कोई कड़ा कदम भी उठाया जा सकता है।

इसे सरकार भविष्य के लिए चेतावनी समझे और बिना विलंब के खेल मंत्री संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करके सभी सरकारी लाभप्रद पदों से भार मुक्त करके समाज को न्याय दिलाने का भरोसा दिखाएं। एक सिपाही कभी भी किसी डीएसपी, एसपी की इंक्वायरी नहीं कर सकता तो फिर यह एसआईटी खेल मंत्री की जांच कैसे कर सकेगी? ऐसा संदेहास्पद लगता है इस बिटिया को न्याय दिलाने हेतु कोई विशेष जांच कमेटी बनाकर किसी रिटायर्ड न्यायधीश के द्वारा कराई जाए तथा समाज और सरकार में टकराव की स्थिति ना होने पाए इसके लिए समाज के सामने हरियाणा सरकार को उदाहरण प्रस्तुत करना होगा।

About vira

Check Also

जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक स्थल पर आज सफाई अभियान चलाया गया

प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार आज स्वच्छता प्रकोष्ठ जिला कैथल द्वारा हरियाणा शहीद स्मारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share