झज्जर| करीब 25 रोज पूर्व दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में झज्जर निवासी महेश की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों के लिए फांसी या फिर उम्रकैद की मांग की है। महेश की हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से मृतक महेश की मां व पत्नी के आंसू थामे नहीं थम रहे है। बुधवार को जब मीडिया के लोग मृतक महेश के झज्जर स्थित नीमवाली मौहल्ले में पहुंचे तो वहां मृतक की मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल देखने को मिला। मृतक के भाई मनेश का कहना था कि 29 अगस्त को ही उसके भाई की गुमशुदगी होने की बात उसकी भाभी ने बताई थी। मृतक महेश सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस में आफिसर के पद पर कार्यरत था। उसी दौरान हीं उन्हें पता चला था कि महेश अपने ही विभाग के लिपिक अनेश के सम्पर्क में था और उससे पैसों का लेन-देन था।
मनेश के अनुसार उन्होंने उसी दौरान हीं जब आरोपी अनेश से बातचीत की थी तो वह उन्हें बरगलाता था। उसके भाई का मोबाईल फोन भी नोएडा के इलाके में फेंक दिया गया था। बाद में जब उन्होंने इस मामले में पुलिस की सख्ती कराई तो उसके बाद ही पूरे मामले का भेद खुला। उसी समय यह पता चला कि अपने सरकारी क्वार्टर में ही योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अनेश ने महेश को बुलाया और उसके सिर पर पाईप रिंच मारकर उसकी हत्या कर डाली। इसमें उसके परिवार के लोग भी शामिल रहे। बाद में आरोपियों ने वहीं पर गड्ढा खोदकर महेश के शव को दबा दिया और उस पर सिमेंट का पलस्तर करा दिया। मृतक के भाई मनेश के अलावा रोती बिलखती उसकी पत्नी व मां ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीं किए जाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उन्हें शांति तब मिलेगी जब या तो आरोपियों को फांसी की सजा हो या फिर उम्रकैद। मृतक के भाई ने इस मामले में जो लोग भी शामिल है सभी की गिरफ्तारी की मांग की है।