(दौलत चौहान)- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलोहड़ा की होनहार छात्रा महिमा ने शिमला में रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेकर अपने विद्यालय , माता पिता व क्षेत्र का नाम रौशन किया है । इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन ने छात्रा को विद्यालय में विशेष रूप से सम्मानित किया आपको बता दें कि सुन्नी शिमला में आयोजित 5 दिवसीय प्री रिपब्लिक डे कैंप में कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरने के बाद महिमा का चयन रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ । रुचिका ने 19 जनवरी से 25 जनवरी तक शिमला में एनएसएस के अधिकारियों के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास किया और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेकर अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया ।
प्रधानाचार्य महिंद्र सिंह पठानिया ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को छात्रा महिमा की इस उपलब्धि पर गर्व है ऐसी गतिविधियों से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है अतः अन्य बच्चों को भी इस छात्रा की उपलब्धि से प्रेरणा लेकर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए ।