(बूटा सिंह)- मुक्तसर साहिब सुबह घटी बड़ी दुर्घटना ,स्कूल जा रहे 3 भाई-बहन को धान के भरे हुए ट्रक ने लिया अपनी चपेट में 2 भाई-बहन की मौके पर हुई मौत 1 भाई गंभीर रूप से है ,घायल जिसको निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज करके किया गया बठिंडा के लिए रेफर ,मौके पर पहुंची हुई पुलिस कर रही हैं पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल।
मृतक की पहचान गुरसेवक 15 साल ,10 क्लास ,प्रभजोत कौर 12 साल, 7 क्लास और घायल नवतेज सिंह 8 साल ,पहली क्लास के तौर पर हुई है ,नवतेज सिंह को बठिंडा भेजा गया है यह तीनों ही सगे भाई-बहन है और मुक्तसर के गांव सदरवाला के रहने वाले हैं घर और गांव में गम का माहौल छा गया है।