किसानों द्वारा भारत बन्द का बड़ा असर..तीन कर्षि कानूनों का विरोध कर रहे है किसान…जींद में आज इक्कस,रामराय,कंडेला ,ईगराह, खटकड़, किनाना,जुलाना ओर जामनी में नैशनल हाईवे रहेंगे जाम…सभी मार्गों पर 3 बजे तक रहेगा जाम…बंद के चलते यातायत भी रहेगा पूरी तरह से प्रभावित….जिले में 125 प्राइवेट बसें भी रहेंगी बंद ,लोगो को होगी परेशानी…2 घण्टे तक नही मिलेगा पेट्रोल, डीजल….व्यपारियो ने भी किया समर्थन…..
जिला बार एसोसिएशन ने भी बंद के चलते रखेंगे वर्क सस्पेंड…अनाज मंडी व सब्जी मंडी भी रहेंगी बंद….बाजार की सभी दुकानदार भी रखेंगे दुकानों को बंद….भारत बंद को देखते हुए जींद के DC आदित्य दहिया ने लोगों से की अपील कल घरों में रहे, यात्रा कम करे…
डीसी ने कहा कानून व्यवस्था बनाये रखने के ओर हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए लगाए 26 ड्यूटी मजिस्ट्रेट…बन्द को देखते हुए जींद पुलिस भी अलर्ट पर है, चपे चपे पर रहेगी पुलिस की तैनाती….DSP पुष्पा खत्री का कहना, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए RAF भी तैयार…टोल नाको के साथ-साथ 15 से ज्यादा जाम लगने वाली जगह पर रहेगी पुलिस की पूरी गश्त
जाम लगने वाले सड़क मार्गों को किया जायेगा डायवर्ट,जरूरत पड़ी तो जिला में लगाई जा सकती है धारा 144…