Breaking News

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एन्ड चाइल्ड संस्था 

ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एन्ड चाइल्ड संस्था  द्वारा ग्रीनलैम इंडस्ट्री के सहयोग से पंचायत बगलैहड़   में  महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यशाला में सुलोचना, दयालों देवी, मोनिका देवी, राकेश देवी  एवं पूनम के  द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया गया। ।  कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी योगेश त्रिपाठी ने महिला दिवस के इतिहास एवं महत्व बताते हुए कहा की आज की महिलायें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत हो कर स्वस्थ्य समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है । आज की महिलायें समस्त क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, फ़िल्मे, मीडिया, एवं पर्यावरण सरंक्षण आदि मे अपना परचम फहरा रही हैं । जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है । महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है । कार्यक्रम मे सुलोचना शर्मा  एवं कलावती देवी ने महिला उत्थान (सशक्तिकरण) पर कविता का कही । कार्यक्रम मे समूह की किशोरियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (डांस,गीत) का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया । परवीन्दर कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया । पूनम द्वारा आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।  कार्यक्रम में प्रिया रानी, जसवींदर  कौर, महिला मण्डल बगलैहड़  की प्रधान सुमन देवी  एवं गाँव की महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।

About ANV News

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share