Breaking News

सनेच किए मंगलसूत्र व सोने की चेन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बलटाना पुलिस ने नाकेबंदी दौरान मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जो ट्राईसिटी में स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चूका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से दो दिन पहले सनेच किया हुआ सोने का मंगलसूत्र व 3 सोने की कई चेनें और 4 मोबाईल बरामद किए हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने 379 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सतिंदर पाल वर्मा निवासी गांव मोही खुर्द राजपुरा जिला पटियाला के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने डेरा बस्सी अदालत में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया है जिससे ओर भी वरदातों का खुलासा होने की संभवना है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज जश्नप्रीत सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेशों पर स्नेचिंग की वरदातों को रोकने के के लिए स्पेशल नाकेबंदी की जा रही है। जिसके चलते बलटाना में मार्किट के नजदीक नाकेबंदी कर पुलिस ने एक मोटरसाइकल चालक को रोका तो पूछताछ के दौरान चोरी की कई वरदातों का पता चला। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर दो दिन पहले शिमला से शादी पर महिला का मंगलसूत्र सनेच हुआ था वह बरामद किया गया है और इसके इलावा तीन सोने की चेनें, 4 मोबाईल व वारदात में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान ओर भी वरदातें के हल होने की

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share