Breaking News

मनाली लेह मार्ग पुलिस ने दारचा से हटाई चैक पोस्ट, अब केलंग से रखेंगे नजर

लाहुल स्पीति पुलिस ने दारचा से अस्थाई चैक पोस्ट हटा दी है। लगातार लुढ़क रहे पारे के चलते व लेह मार्ग पर अब नाममात्र ट्रेफ़िक होने के चलते पुलिस ने दारचा से चैक पोस्ट हटा ली है। लेह आने जाने वालों पर अब केलंग के समीप साक्स नाले से नजर रखी जाएगी। अब मनाली लेह मार्ग पर संभलकर सफर करना होगा। पुलिस ने 19 सितंबर को सरचू से चैक पोस्ट हटा ली थी जबकि चार दिन पहले सरचू में लगे ढाबे भी हटा लिए गए हैं। हालांकि सरचू में बीआरओ अभी भी सहारा बना हुआ है लेकिन सड़क में पानी व बर्फ जमने के चलते सफर जोखिमभरा हो गया है। लाहुल स्पीति पुलिस ने अब आपात स्थिति में ही इस मार्ग पर सफर की सलाह दी है।हालांकि अभी सामान लेकर ट्रक लेह लद्दाख की ओर जा रहे हैं लेकिन हालात को देखते हुए लाहुल स्पीति पुलिस ने दारचा से अस्थाई चैक पोस्ट हटा ली है। प्रशासन की माने तो अब हिमपात होने की सूरत में लेह मार्ग सर्दी भर के लिए बन्द हो जाएगा। कारगिल व जंस्कार घाटी के लोगों का आना जाना छोटे वाहनों में बाया शिंकुला लगा रहेगा। इस दर्रे में टनल भी प्रस्तावित है जिसका अगले साल काम शुरु होना है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बीआरओ शिंकुला दर्रे को सर्दी में भी अधिक समय तक खुला रखने का प्रयास करेगा। दारचा चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि तापमान लुढ़क गया है और अब लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी नाममात्र हो रही है। इस कारण अब दारचा से अस्थाई चैक पोस्ट को हटा लिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मौसम के हालात देखकर ही मात्र फोर फोर व्हील ड्राइव वाहनों में सफर करें। अब पुलिस केलंग के साथ लगते साक्स नाले से
आने जाने वालों पर नजर रखेगी।

About ANV News

Check Also

Manali News

संजीव ठाकुर सर्वसम्मति से चुने व्यापार मण्डल मनाली के अध्यक्ष……

मनाली। संजीव ठाकुर को सर्वसम्मति से व्यापार मण्डल मनाली का प्रधान चुना गया है। बीते …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share