मनाली। नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत मनाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। मनाली पुलिस की टीम ने क्लाथ में दबिश देकर दो युवकों से 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को क्लाथ में चिट्टा तस्करी की सूचना मिली। एक होम स्टे में दबिश देकर पुलिस ने दो युवकों की तलाशी ली, तो पुलिस ने उनसे 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान अमित नेगी उर्फ सोनू निवासी प्रीणी और मनी राम निवासी सजला के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
