मनाली। मनाली विंटर क्वीन को ताज के साथ एक लाख का इनाम दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर रहने वाली सुंदरी को 50 जबकि तीसरे स्थान वाली प्रतिभागी को 30 हजार व ताज से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को रौचक बनाने के लिए कार्निवाल कमेटी पांच जगह आडिशन करेगी। 20 दिसंबर से पांच जगह ऑडिशन होंगे।विंटर क्वीन व वायस ओफ विंटर कार्निवाल के आडिशन को लेकर कार्निवाल कमेटी ने सभी चिन्हित शहरों में जगह चिन्हित कर ली है। चंडीगढ़ शहर में यह आडिशन 20 दिसंबर को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में होंगे।
कार्निवाल कमेटी की टीम सोमवार को मनाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। शिमला शहर में 22 को आरकेएमबी कोलेज में, मंडी शहर में 24 को सरदार पटेल विश्वविद्यालय में, 26 को कुल्लू शहर के देव सदन में जबकि 28 को वन्य प्राणी विभाग के सभागार मनाली में आडिशन होंगे। राष्ट्री स्तरीय इस कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा इस वर्ष भी मुख्य आकर्षण मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता एवं एकल गायन प्रतियोगिता वॉयस ऑफ कार्निवाल होंगे। इसमें प्रतिभाओं का चयन आडिशन के माध्यम से होगा। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि विंटर क्वीन व वायस ओफ विंटर कार्निवाल के प्रतिभागियों का चयन आडिशन के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़, शिमला, मंडी, कुल्लू व मनाली में आडिशन होंगे। आडिशन के लिए कमेटी का गठन कर लिया है।