सरकाघाट। धर्मपुर ब्लॉक कांग्रेस की विशेष बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रभाष राणा की शोक सभा के रूप में धर्मपुर में किया गया। इस शोक सभा में विधायक चंद्रशेखर विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय प्रभाष राणा को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि प्रदान की। इस मौके पर विधायक ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि 30 वर्षों के संघर्ष में प्रभाष राणा हमेशा साथ रहा है छात्र राजनीति के समय से ही प्रभाष जुझारू व्यक्तित्व का धनी रहा। प्रभाष राणा अपने आप में एक विचार है इस साथी का हमेशा दूसरों के प्रति समर्पण रहा और यह समर्पण की भावना प्रभाष राणा में अंतिम समय में भी दूसरों की जान बचाते-बचाते अपने आप भी इस दुनिया को अलविदा करके अपने पीछे एक बेटा, बेटी, पत्नी व माता को छोड़कर चला गया।
इस साथी का जाना जहां परिवार व समाज के लिए क्षति है वही धर्मपुर कांग्रेस व मेरी भी एक व्यक्तिगत क्षति है लेकिन प्रभाष राणा एक विचार है यह विचार हर समय जिंदा रहेगा। इस साथी की फोटो धर्मपुर कांग्रेस कार्यालय में हमेशा लगी रहेगी जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक प्रभाष राणा अमर रहेगा तथा कहा कि मैं प्रभास राणा के परिवार व तन्हार व टीहरा क्षेत्र के प्रति जवाब दे हूं जब तक मैं जीवित हूं। यह एक ऐसा नेता था जो हमेशा दूसरों के लिए या कहे कि समाज के सुधार के लिए लड़ते-लड़ते खाली हाथ इस दुनिया से चला गया। यह हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में शिक्षा देकर चला गया। हमें इस व्यक्ति के विचार को जिंदा रखने की सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद, गंगाराम राकेश कुमार जितेंद्र कुमार प्रवीण कुमार दूनी चंद अश्वनी शर्मा संजय ठाकुर रोशन लाल सकलानी पाल सिंह सुंदर सिंह कटवाल सतपाल शर्मा रितेश कुमार दान सिंह मीना कुमारी डोली देवी किरण लता अनीता देवी सुमन लता विमला देवी शकुंतला देवी नरेंद्र ठाकुर मनोहर लाल पवन गुलरिया राजमल नेगी ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।