Breaking News

मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग 6 मील के पास भूस्खलन के कारण बंद

मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग 6 मील के पास भूस्खलन के कारण बंद है तथा शनि मंदिर औट के पास पहाड़ से चट्टानें गिरने के कारण बंद हो रहा है।

मंडी-कुल्लू सड़क वाया कटौला अलग अलग स्थानो पर भूस्खलन के कारण बंद हो रही है।पंडोह-गोहर-चैलचौक-बग्गी-सुंदरनगर सड़क खुली है परंतु अधिक वाहनो के कारण यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।

सुंदरनगर-करसोग सड़क जो चौकी के पास भूस्खलन के कारण बंद थी को खोल दिया गया है परंतु वर्षा के कारण इस सड़क पर अन्य स्थानो पर भी भूस्खलन हो रहा है।

About ANV News