सरकाघाट। मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति ने आज आयोजित कार्यक्रम में मोटे अनाज की जैविक खेती के लिए पद्मश्री पुरुस्कार प्राप्त करने वाले किसान नेकराम शर्मा और जुलाई और अगस्त माह में भारी बारिश के कारण हुई त्रासदी में बेहतरीन मदद का काम करने के समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत राज वैद्य ने की और महासचिव भीमसिंह ने संचालन किया।समिति के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य व बीरबल शर्मा ने साक्षरता भवन सौली खडड में दोनों कार्यकर्ताओं को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया जिसमें ज़िला भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समिति के संस्थापक सदस्य और वर्त्तमान में कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज सम्मानित किए गए दोनों समाजसेवियों के योगदान बारे कार्यक्रम में जानकारी दी और प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि पद्मश्री नेकराम वर्ष 1991 में साक्षरता समिति द्धारा संचालित किए गये जन साक्षरता अभियान में जुड़े थे और उसके बाद पर्यावरण संरक्षण और जैविक खेती के काम में निरन्तर कार्य करते रहे।जिसके तहत उन्होंने मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रमुखता से कार्य किया और इस वर्ष अप्रैल में उन्हें राष्ट्रपति ने इस कार्य के लिए पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया जो उनके निरन्तर प्रयासों का परिणाम है और साक्षरता समिति के लिए भी गर्व का विषय है।
इसी प्रकार इस साल भारी बारिश से नेला वार्ड में प्रभावित व बेघर हुए परिवारों की मदद की जिसके लिए वे कई दिन घर से बाहर रहे और पैदल चलकर दिन रात काम किया। लेक़िन उन्हें सरकार ने तो सम्मानित नहीं किया लेक़िन समिति ने उन्हें इस कार्य के लिए आज सम्मानित किया जो समिति व समाज के लिए समाजसेवा के उदाहरण बने हैं।दोनों कार्यकर्ता समिति के संस्थापक सदस्य हैं और ये समिति के लिए गर्व का विषय है।इनके अलावा और भी दर्ज़नो ऐसे कार्यकर्ता समिति के साथ जुड़े हैं जो इस तरह के समाजसेवा के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इस अवसर पर पद्मश्री नेकराम शर्मा ने कहा कि उन्हें समिति के संस्थापक सचिव प्रो सुंदर लोहिया की वो प्रेरणादायक बात आज भी वो बात याद है जिसमें उन्होंने निरक्षरों को साक्षर करने व समाजिक कार्यों के लिए समय देने प्रोत्साहित किया था।
वहीं राजेंद्र मोहन ने कहा कि उनकी रुचि कॉलेज में पढ़ाई के समय से ही सामाजिक कार्यों में रही है और वे पँचायत प्रधान के रूप में भी जनता की सेवा कर चुके हैं और वर्तमान में नगर निगम में पार्षद का दायित्व निभा रहे हैं।इसी दौरान जुलाई और अगस्त माह में भारी बारिश के कारण जो लोग बेघर हो गए थे और बहुतों को रहने के लिए ठिकाना नहीं रहा था तो उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार लगातार दो महीने प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की मदद की और उन्हें राहत प्रदान करवाई।उन्होंने कहा कि साक्षरता व ज्ञान विज्ञान समिति के सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा जनता की सेवा के लिए आगे रहना चाहिए।उन्होंने समिति का उन्हें इस कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया।समिति के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य ने इन दोनों समिति कार्यकर्ताओं को इसके लिए मुबारकबाद दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर समिति के संस्थापक सदस्यजोगिन्दर वालिया, कुलदीप गुलेरिया, देश राज शर्मा, सुनीता विष्ट, ललित शर्मा, मुरारी शर्मा,विजय विशाल, जयवंती शर्मा, नेकराम ठाकुर, विना वैद्य,संजीव ठाकुर, बालक राम, भगत सिंह गुलेरिया, बीरबल शर्मा, नरपत वर्मा,कांशी राम, देविंदर प्रसाद, रीना इत्यादि मौजूद रहे।