सरकाघाट। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की बिंगा पंचायत के दबरोट गांव की पूनम ठाकुर का चयन नर्सिंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। इस चयन के बाद वह एम्स ऋषिकेश में अपनी नौकरी की शुरुआत करेगी। उसने अपनी इस परीक्षा में 717 रैक हासिल किया है। उन्होंने अपनी प्लस टू तक की पढ़ाई राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी से व नर्सिंग की पढ़ाई सरस्वती नर्सिंग कॉलेज कुराली पंजाब से पूरी की पूनम ठाकुर के पिता सतीश कुमार व माता सीता देवी ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि का श्रेय उसके अध्यापक व उसके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दिया है। उसके इस चयन से गांव में खुशी की लहर है।
