लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के के तहत पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मौसम का मिजाज देखते हुए चुनाव आयोग भी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा, “ये पार्टी का फैसला है। वरुण बहुत अच्छे सांसद थे। आगे भी जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे।” वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं…हम इस तरह के लोग नहीं हैं।” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति पर अमादा है। मैंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखा तो मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। जिस मुस्लिम लीग ने 1929 में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कही थी आज उसी बात को कांग्रेस पार्टी दोहरा रही है। आज अल्पसंख्यकों की जिस प्रकार धर्म के आधार पर आरक्षम की बात की गई है, कांग्रेस को यह स्पष्ट करना पड़ेगा। राहुल गांधी जवाब दें कि वायनाड में नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के झंडे गायब क्यों हो गए? BJP सांसद दिलीप घोष ने कहा कि TMC का यही रवैया है। कुछ लोग यहां विरोध करने पहुंचे थे उन्हें हटाया गया है। मुझे इतने लोग यहां देखने आए हैं इसलिए वे विरोध जता रहे हैं।”
Tags anv daily news anv daily updates anv for you anv news anv news updates breaking news elections lok sabha news News Updates people news varun gandhi
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …