Breaking News

मणिमहेश यात्रा हडसर से मणिमहेश घोड़े पर आने जाने के लिए लगेगा 4,400रुपए किराया

टैक्सी को बुक करने के लिए भी प्रशासन ने किराया निर्धारित कर दिया है। इसको लेकर सभी टैक्सी संचालको को सूचित कर दिया गया है। हड़सर 80 और कुगति जाने के लिए प्रति सवारी 150 रुपये किराया होगा। पैदल चलने में असमर्थ श्रद्धालु ज्यादातर घोड़े और खच्चरों में यात्रा करते हैं। इसलिए प्रशासन ने प्रति सवारी रेट तय कर दिए हैं। इसमें हड़सर से धन्छौ प्रति सवारी किराया 1000 रुपये किराया होगा।  हड़सर से सुंदरासी 1,500, हड़सर से गौरीकुंड 2,300, धन्छौ से गौरीकुंड 1,200, धन्छौ से मणिमहेश 1,500, सुंदरासी से गौरीकुंड 750, सुंदरासी से मणिमहेश 800 और गौरीकुंड से मणिमहेश प्रति सवारी 300 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों में रुकने पर श्रद्धालु से 200 रुपये प्रति बिस्तर शुल्क लिया जाएगा। 

हेली टैक्सीः 550 श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण
मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी से यात्रा करने के लिए 550 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसका किराया 9 हजार है। सात मिनट का समय लगेगा। हेली टैक्सी सेवा शुरू होते ही भरमौर से चॉपर श्रद्धालुओं को गौरीकुंड छोड़ने और लाने का कार्य शुरू कर देगा।  शुक्रवार को मणिमहेश यात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया। इसके लिए प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण के लिए कर्मचारी बैठाए गए। बिना पंजीकरण किसी भी श्रद्धालु को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही सभी श्रद्धालुओं को सचेत कर दिया है। इस बार मणिमहेश यात्रा को प्रशासन ने 13 सेक्टरों में बांटा है।   इसमें हर सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी और तीन अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। नागरिक उपमंडल अधिकारी और मणिमहेश न्यास के सचिव कुलवीर सिंह राणा ने मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा पर जाने से पहले अपना पंजीकरण जरूर करबा लें

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share