सिरसा। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. द्वारा संगठन के प्रति रूचि एवं समाज के प्रति काम करने की भावना को देखते हुए सिरसा निवासी मनीष कुमार गुप्ता को सिरसा जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर मनीष कुमार गुप्ता ने सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र गर्ग व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुमार मित्त्तल का आभार व्यक्त किया। मनीष कुमार ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। गुप्ता ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा। वे संगठन की मजबूती के लिए तन-मन-धन से सभी लोगों को साथ लेकर काम करेंगे।
