Breaking News
Manish Narwal

दक्षिण अमेरिका में आयोजित पेरू वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के मनीष नरवाल ने तीन मेडल जीतकर किया देश का नाम रोशन

दक्षिण अमेरिका के पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित पेरू वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने एक साथ तीन मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा किया। वही, इस खबर के मिलने के बाद परिवार ने लड्डू बाटकर की खुशी जाहिर।

2020 में टोक्यो के अंदर हुई पैरा ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने एक बार फिर तिरंगे का मान रखते हुए देश का नाम रोशन किया है। इस बार दक्षिण अमेरिका में पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल तो वही टीम के साथ ब्रोंज मेडल जीतकर देश के तिरंगे को ऊंचा किया है। वही साथ ही साथ पेरिस में 2024 में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों के अंदर भी अपना कोटा निश्चित कर लिया है। यह प्रतियोगिता 4 साल में एक बार करवाई जाती है और इसी प्रतियोगिता के आधार पर पेरू ओलंपिक में सिलेक्शन किया जाता है। यह खबर मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, परिजन अब बेटे का वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं इसके बाद धूमधाम से इस खुशी को देशवासियों के साथ मनाया जाएगा।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share