पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी को पद से हटा दिया गया है। पंजाब सरकार ने मनीषा गुलाटी की एक्सटेंशन वापिस ले ली है।
बता दें कि इससे पहले भी मनीषा गुलाटी को पद से हटाया गया था। पंजाब सरकार के आदेश को गुलाटी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।
पिछले महीने ही हाईकोर्ट ने मनीषा गुलाटी की याचिका पर सुनवाई की थी मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट को बताया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मार्च 2018 में उन्हें पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था और बाद में उन्हें 18 मार्च 2024 तक एक्सटेंशन दे दी गई थी। जिसके बाद मनीषा गुलाटी दोबारा से राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पर काबिज हो गईं थीं।
