गाँव बचायो पंजाब बचाओ मंच का काफ़िला एक नवंबर को शुरू हुआ अमृतसर साहब से चल कर आज लगातार पंजाब के जिलों के बीच में से होता हुआ मानसा के गाँव ख्याला कलाँ पहुँचा जहाँ लोगों की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया नेताओं ने कहा कि पंजाब और भारत की चढ़ती कला को बरकरार रखने के लिए उन की तरफ से आवाज़ उठाई जा रही है
वहां उन कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रखने और लोगों को उन के हकों बारे जागरूक करके हक दिलाने के लिए यत्न किये जा रहे हैं और गाँव बचायो पंजाब बचाओ मंच किसानों के साथ इस संघर्ष में पुरज़ोर हिमायत करता है
गाँव बचायो पंजाब बचाओ मंच की तरफ से श्री अंमृतसर शहर से एक नवंबर को रवाना हुआ जत्था बाकी जिलों में से गुज़रता हुआ आज मानसा के गाँव ख्याला कलाँ में पहुँचा जहाँ ज़िलो के लोगों की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया मंच के नेताओं ने कहा कि पंजाब के हकों के लिए चलाया गया यह काफ़िला तब 31 जनवरी तक जारी रहेगा उन कहा कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा
जब तक लोगों को उन के अधिकार प्राप्त नहीं हो जाते वहाँ उन कहा कि केंद्र सरकार की तरफ के पास किये खेती कानूनों के कारण किसान अपने परिवारों समेत सड़कें पर उतरे हुए हैं उन के मंच की तरफ से भी किसानों की हिमायत की जा रही है और उन के संघर्ष में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे मोर्चो में शिरकत की जा रही है उन कहा कि देश के वाड्रा को भी खोल दिया जाना चाहिए जिससे बाकी देशों के साथ भी व्यापार का कामकाज शुरू हो सके वहाँ उन लोगों को आपसी भाईचारा बना कर रखने की अपील की गई..