चंडीगढ़, 28 अप्रैल। कैथल ज़िले के कलायत में जननायक जनता पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। कई मौजिज एवं राजनीतिक लोगों ने अन्य दल छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी लोगों को पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें विधिवत रूप से जेजेपी में शामिल करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में सभी को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। रोहतक के
ज़िला प्रधान दलबीर भराण के प्रवासों से
जेजेपी ज्वाइन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद जगमग मटौर, रणबीर सिंह कुराड़, भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव एवं पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीण बढ़सीकरी कलां, भाजपा किसान मोर्चा मंडल महामंत्री बलिंद्र करोड़ा, बालू से भाजपा युवा मोर्चा के मंडल पदाधिकारी दीपक जांगड़ा बढ़सिकरी कलां और पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर दिलबाग मटौर आदि शामिल
