शहीद कैप्टन अमोल कालिया सड़क जो कि बाया राडा़ पैड़ा होकर आलोक किन्नू में निकलती है उसे सड़क का 1 किलोमीटर का भाग ऐसा है जो एकदम खस्ता हालत में है स्थानीय लोगों ने बार-बार प्रशासन को चेताया लेकिन प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेँग रही आजादी के इतने साल बाद भी यह लोग आज भी नरक वाला जीवन जी रहे हैं यदि उनके घर में कोई बीमार हो जाए तो उसे मुख्य शर्त पर जाने में बहुत मुश्किलें आती हैं स्थानीय लोगों ने बार-बार प्रशासन से मांग की है उन्होंने उग्र आंदोलन के बारे में कहा है यदि इस बार उनकी सड़क को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो वह मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे आपको बता दें कि 2 दिन पहले हुई बारिश से इस सड़क की इतनी बूरी हालत है कि वाहन तो बड़ी दूर की बात है आप यहां से पैदल भी नहीं निकाल सकते कीचड़ से भरी हुई सड़क एक भयंकर रूप ले लेती है जिसमें पैर धसने लगते हैं मजबूरन लोगों को खड के रास्ते पानी में से होकर जाना पड़ता है लोगों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्या का हल जल्द निकाला जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा
Tags anv news chintpurni daily updates Himachal News latest news news at first news daily news for you news on top news online news today updates for you
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …