Breaking News
Haryana News

संस्कृति स्कूल में मनाया गया शहीद मेजर अनुज राजपूत का जन्मदिन

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीर शहीद मेजर अनुज राजपूत को भारतीय सेवा के भूतपूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी. पी. मलिक ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि आज वीर शहीद मेजर अनुज राजपूत का जन्मदिन विद्यालय में वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य नीलू कत्याल ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 18 सितंबर को वीर शहीद के जन्मदिन को विद्यालय में वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल वी. पी. मलिक भूतपूर्व सेना अध्यक्ष थे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर रंजना मलिक, डाइट प्रिंसिपल महा सिंह सिंधु विभिन्न सैन्य अधिकारी तथा शहर की गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के पधारने पर एनसीसी टुकड़ी ने उन्हें सैल्यूट करते हुए सलामी दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने शहीद मेजर अनुज राजपूत को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी प्रतिमा के सामने उनके जन्मदिन का केक काटा गया। उन्हें याद किया गया। इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने समूह गान ‘ मेरा रंग दे बसंती चोला गया’ विद्यालय के प्राइमरी कक्षाओं के छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत से समां को बांधा।

विद्यालय की प्राचार्या नीलू कत्याल ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। विभिन्न प्रस्तुतियों के पश्चात मुख्य अतिथि जनरल वेद प्रकाश मालिक पूर्व सेनाध्यक्ष ने शहीद के परिजन पिता कुलबंश माता उषा रोहिल्ला तथा दादा फतेह सिंह को सम्मानित किया। बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। जनरल वेद प्रकाश मालिक भूतपूर्व सेना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में शहीद मेजर अनुज राजपूत का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। उनके अनुसार किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे उसका परिश्रम एक अहम रोल अदा करता है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सेना में करियर बनाने हेतु भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम अनुज के जीवन वृत्त को जानकर देश सेवा की भावना को जागृत करें। उन्होंने शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान शहीद मेजर अनुज के परिजनों की आंखों से बरबस आंसू निकल रहे थे। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । प्राचार्या नीलू कत्याल ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी स्टाफ सदस्यों को प्रशंसा की।

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share