Breaking News

हरियाणा की मौण खाप ने दहेज लेने पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

20 फरवरी

कलायत के गांव मटौर में रविवार को दिनभर चले सम्मेलन में हरियाणा मौण खाप सम्मेलन में राज्य भर से पहुंचे 30 से अधिक गांवों के प्रतिनिधि

दहेज के खिलाफ कड़ा संज्ञान दहेज लेने वाले परिवार से खाप पंचायत में होगी जवाब-तलबी

मृत भोज और अन्य बुराईयों के खिलाफ भी खाप प्रदेश भर में गतिमान करेगी जन जागृति अभियान

देश-प्रदेश को नई दिशा देने के लिए खेल, शिक्षा, समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में कुशलता का प्रदर्शन करने वालों को खाप की तरफ से गौरव अवार्ड की शुरुआत

मटौर गांव के ग्राम सचिवालय में आयोजित सम्मेलन में सर्व सम्मति से रोहतक से दलबीर बरैण को खाप के राज्य प्रधान की पगड़ी पहनाई गई। तत्कालीन प्रधान धूप सिंह मोण के स्वास्थ्य और आयु को देखते हुए नए प्रधान का चयन करने का रखा था प्रस्ताव

सम्मेलन में बिंद्र मौण व मा.कुलदीप सिंह ने कुशलता से किया मंच संचालन

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कुशल भूमिका अदा करने पर 5 को मौण रत्न और 40 प्रतिभाओं को मिला गौरव अवार्ड

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्र्र्रीय स्तर पर खेल जगत, आईएएस, एचसीएस, आईपीएस व सेना में लेफ्टिनेंट स्तर के अधिकारी, सांस्कृतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय और साधन संपन्न होते हुए भी एक रुपए से वैवाहिक बंधन जोडऩे वाले लोगों को रोल माडल के तौर पर पेश करते हुए युवाओं को नई सोच के राही बनने के लिए किया गया प्रेरित

About ANV News

Check Also

  हांसी स्वास्थ्य  कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला  कार्यकारिणी की बैठक

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन  की ज़िला  कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share