आज नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत के साथ सेक्टर 40 सी की सड़कों की कारपेटिंग व मार्किट में पेवर ब्लॉक के नवीनीकरण के कार्य की शुरुआत की। मौक़े पर मार्किट वेलफेयर व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारिगण व स्थानीय निवासी मौजूद रहे। पार्षद रावत ने बताया कि सेक्टर 40 सी की मार्किट में लगे पेवर काफ़ी पुराने व टूट गए थे व उन्हें बदलने की बेहद ज़रूरत थी और साथ ही सेक्टर 40 सी की घरों के सामने सड़कों की हालत भी काफ़ी बत्तर थी। इसलिए जनसुविधा के लिए आज इन दोनों कार्यों की शुरुआत की गई है। मेयर ने सभी व्यापारियों को बताया कि शहर के बाज़ारों को बेहतर बनाने के लिए इस वर्ष नगर निगम द्वारा क़रीब 10करोड़ के कार्य अप्रूव किए गए हैं, जिनकी शुरुआत एक-एक करके की जा रही है और दीपावली तक सभी बाजारों का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। पार्षद ने मेयर का धन्यवाद किया व सभी निवासियों को बधाई दी।
Tags chandigarh Chandigarh Latest News chandigarh news Chandigarh News Today Chandigarh news update
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …